Haryana

झज्जर: बहादुरगढ़ से भाजपा की टिकट को लेकर हो गया विद्रोह

बहादुरगढ़ से टिकट कटने पर निराश नरेश कौशिक रोए फूट-फूटकर।

झज्जर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा चुनाव में बहादुरगढ़ हलके से भारतीय जनता पार्टी की टिकट को लेकर विद्रोह हो गया है। भाजपा ने अपनी पहली सूची में पार्टी के पूर्व विधायक नरेश कौशिक के बजाय उनके भाई दिनेश कौशिक को टिकट दी है। इससे नरेश कौशिक व उनके समर्थकों में रोष फैल गया है। कौशिक ने शुक्रवार को यहां अपने नए कार्यालय में कार्यकर्ताओं की पंचायत बुलाई।

टिकट न मिलने के कारण वह हजारों समर्थकों की मौजूदगी में मंच पर फूट-फूटकर रोए। पंचायत में तमाम कार्यकर्ताओं ने नरेश कौशिक की टिकट काटने का विरोध किया और पार्टी से उम्मीदवार बदलकर नरेश कौशिक को टिकट देने की मांग की। अनेक वक्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ व जिला अध्यक्ष राजपाल शर्मा पर बहादुरगढ़ में भाजपा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। नरेश कौशिक को टिकट न मिलने से नाराज कई पार्टी पदाधिकारियों ने सामूहिक त्यागपत्र दे दिए। पंचायत ने फैसला लिया कि 9 सितंबर तक पार्टी ने फैसला बदलकर नरेश कौशिक को टिकट नहीं दिया तो 10 सितंबर को वे अपनी अगली गणनीति की घोषणा करेंगे।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top