HimachalPradesh

राजभाषा हिंदी पखवाड़ा का जिला स्तरीय समारोह आयोजित

नाहन, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाषा एवं संस्कृति विभाग हिंदी के संरक्षण एवं संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। भाषा एवं संस्कृति विभाग सिरमौर द्वारा राजभाषा हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय भाषण, निबंध लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन जिला स्तरीय प्रतियोगिताओंं में जिला सिरमौर के लगभग साठ विद्यालयों के कुल तीन सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल आर वर्मा रहे, जिन्होंने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।

जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी ने कहा कि वर्तमान समय में लोग पश्चिमी सभ्यता की और तेज़ी से आकर्षित हो रहे है । इसी के चलते भाषा एवं संस्कृति विभाग हर वर्ष विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन करने के लिए प्रयासरत रहता है। हिंदी भाषा के महत्त्व के प्रति जागरूक करने हेतु आज राजभाषा पखवाडा के अर्न्तगत विभिन्न् प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं के विजेता व उपविजेता छात्र/छात्राओं को राज्य स्तर पर होने वाले हिंदी समारोह में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top