HimachalPradesh

नाहन शहर में बिजली कट से जनता परेशान : राकेश गर्ग

नाहन, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) ।जिला भाजपा के मीडिया प्रवक्ता राकेश गर्ग ने नाहन शहर में लड़खड़ाती बिजली व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं । मीडिया को जारी बयान में राकेश गर्ग ने कहा कि आए दिन नाहन में बिजली के कट लग रहे हैं जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते सीधे तौर पर कई कामकाज भी प्रभावित हो रहे है।

उन्होंने कहा कि शायद ही शहर में कोई ऐसा दिन जाता हो जब शहर में बिजली कट न लगता हो। उन्होंने कहा कि बिजली कटों की समस्या को लेकर ना तो बिजली बोर्ड और ना ही स्थानीय प्रतिनिधि गंभीर है। राकेश गर्ग ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने चुनावी समय में वायदा किया था कि लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी मगर इस सरकार ने पूर्व सरकार के समय से दी जा रही 125 यूनिट मुक्त बिजली देना भी बंद कर दिया है।

राकेश गर्ग ने यह भी कहा कि पूर्व विधायक डॉ राजीव बिंदल के समय में नाहन शहर में कभी भी बिजली व्यवस्था से लोगों को परेशानी नहीं हुई मगर मौजूदा प्रतिनिधियों को लोगों की समस्या से कोई लेना-देना नजर नहीं आता है और यह भी व्यवस्था परिवर्तन का एक हिस्सा लगता है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top