-संबंधित विधानसभा क्षेत्र में स्थित एसडीएम कोर्ट रूम में लिए जा रहे हैं उम्मीदवारों के नामांकन पत्र
गुरुग्राम, 6 सितम्बर (Udaipur Kiran) । विधान सभा चुनाव-2024 के तहत जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों पटौदी, बादशाहपुर, सोहना व गुडग़ांव से नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन कोई भी उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करने नही आया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वीरवार 5 सितंबर से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के तहत संबंधित विधानसभा क्षेत्र में स्थित एसडीएम कोर्ट रूम में उम्मीदवारों के नामांकन पत्र लिए जा रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवार संबंधित विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम कोर्ट में सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक अपने नामाकंन पत्र दाखिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार
विधानसभा चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने को लेकर सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पांच सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरु होकर 12 सितंबर तक दाखिल किए जा सकते हैं । उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 16 सितंबर को नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। वहीं 16 सितंबर को ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा। आठ अक्टूबर को मतगणना होगी और मतगणना के साथ ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) हरियाणा