Uttrakhand

हरिद्वार चैन लूट कांड का खुलासा : एक किशोर गिरफ्तार, सोने का सामान बरामद

वारदत को अंजाम देने के समय की फोटो

हरिद्वार, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अवधूत मंडल आश्रम के समीप 3 सितम्बर को हुई महिला से चैन लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक किशोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लूटे गए सोने के आभूषण बरामद हुए हैं। वहीं, घटना में शामिल एक अन्य आरोपित अभी भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

घटना 3 सितम्बर की सुबह की है, जब अवधूत मण्डल आश्रम के पास सुबह की सैर पर निकली एक महिला से बाइक सवार बदमाश ने चैन लूट ली थी। बदमाश को राेकने की कोशिश के दाैरान उसने एक व्यापारी पर गाेली भी चलाई थी। चैन लूट की रिपाेर्ट दर्ज हाेने के बाद पुलिस ने तुरंत बदमाशाें काे खाेजबीन शुरू कर दी थी।

पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद एक किशोर को पकड़ा। उसके पास से मोबाइल फोन, सोने के टुकड़े, झुमके और लूट में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार किशाेर के खिलाफ पहले भी गंगनहर थाने में कई मामले दर्ज हैं। उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

पुलिस ने दावा किया है कि फरार आरोपित की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top