नई दिल्ली, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने एग्जिट पोल के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि अब चुनाव हो गए, सरकार बन चुकी है। अब कहानी बंद होनी चाहिए।
कोर्ट ने कहा कि एग्जिट पोल पर पहले से कानून है। निर्वाचन आयोग अपना काम जानता है। याचिकाकर्ता ने याचिका में कहा था कि लोकसभा चुनाव के तत्काल बाद एग्जिट पोल के नाम पर मीडिया और सर्वे एजेंसियों ने भ्रामक जानकारी फैलाई, उनकी जांच होनी चाहिए। एग्जिट पोल की वजह से निवेशकों के करीब 31 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) पाश