HEADLINES

राज्यसभा के सभापति ने सुजीत कुमार का इस्तीफा स्वीकार किया

राज्यसभा सदस्य सुजीत कुमार और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़

नई दिल्ली, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को ओडिशा से राज्यसभा सदस्य सुजीत कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। सुजीत को बीजू जनता दल (बीजद) से निष्कासित कर दिया गया था।

उपराष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संविधान के अनुच्छेद 101 3(बी) के अनुरूप पाते हुए सुजीत कुमार का राज्य सभा से इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजू जनता दल (बीजेडी) ने राज्यसभा सदस्य सुजीत कुमार को उनकी कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र के अनुसार, सुजीत कुमार ने उस पार्टी को निराश किया है जिसने उन्हें राज्यसभा भेजा था और कालाहांडी जिले के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को ठेस पहुंचाई है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top