Uttar Pradesh

विद्यार्थियों में उच्च नौतिक मूल्यों का समावेश करें शिक्षक : प्रो. संगीता श्रीवास्तव

सम्बोधित करती कुलपति

प्रयागराज, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षकों का पहला धर्म विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है। उन्होंने शिक्षकों को सलाह देते हुए कहा कि वे समय पर क्लास लें और पूरी तैयारी के साथ कक्षाओं में जाएं ताकि पढ़ने आए विद्यार्थियों को नया ज्ञान मिल सके। हमें स्वयं को बदलना होगा।

सीनेट कैम्पस स्थित प्रो.ईश्वर टोपा सभागार में कुलपति ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक के पेशे में प्रतिदिन नया सीखना पड़ता है। विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के अलावा सामाजिक ज्ञान भी देना होगा, ताकि वे जीवन में सफल हो सकें। वर्तमान में शिक्षक की जिम्मेदारी अन्य पेशों से अधिक हो गई है। शिक्षकों का कर्तव्य है कि विद्यार्थियों में उच्च नौतिक मूल्यों का समावेश करें। इलाहाबाद विश्वविद्यालय पूरे प्रयागराज शहर को सार्मथ्यवान बनाने में सक्षम है। इस दिशा में शिक्षकों को सोचने की जरूरत है। चाणक्य का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एक शिक्षक पूरी व्यवस्था को सुधार सकता है। शिक्षक विद्यार्थियों को इस प्रकार शिक्षित करें कि वे एक जिम्मेदार नागरिक और ईमानदार इंसान बन सकें।

इससे पूर्व रजिस्ट्रार प्रो. आशीष खरे ने एनआईआरएफ रैंकिंग को बेहतर बनाने के लिए रैडमैप तैयार किया। उन्होंने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से एनआईआरएफ रैंकिंग बेहतर करने के सुझाव भी सभी शिक्षकों से साझा किए। कार्यक्रम का संचालन जनसम्पर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर ने किया। इस मौंके पर सभी डीन, निदेशक, विभागाध्यक्ष और शिक्षक मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top