Uttrakhand

स्वयं सहायता समूहों काे बांटे 10.50 लाख रुपये ऋण, सशक्त हाेगी आजीविका

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं एवं आयोजक।

नैनीताल, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की खुर्पाताल शाखा की ओर से ग्रामसभा बेलुवाखान के स्वयं सहायता समूहों के लिए वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ऋण योजना के तहत चार समूहों को कुल 10.50 लाख रुपये ऋण वितरण किया गया।

इस अवसर पर बैंक की विभिन्न ऋण, जमा व बीमा योजनाओं के साथ साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी गई। कार्यक्रम का आयोजन शाखा प्रबंधक आगंतुक कुमार, नीरज तिवारी और बैंक मित्र मंजू ने किया। कार्यक्रम में भीमताल विकास खंड की शकुंतला नेगी और क्रिसिल फाउंडेशन की प्रेमा आर्य ने भी योगदान दिया। इस दौरान स्वीकृत ऋण से व्यवसाय शुरू करने वाली पुष्पा कनवाल को सम्मानित किया गया। साथ ही प्रगति समूह, लक्ष्य समूह, जागृति समूह और एकता समूह की ऋण सुविधाएं भी स्वीकृत की गई। इससे इन समूहों को आर्थिक सहायता प्राप्त हुई। ऐसे में वे अपने व्यवसाय को और सशक्त बनाएंगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top