HEADLINES

केंद्र और एनएससीएन के निक्की गुट के साथ संघर्ष विराम समझौता एक वर्ष के लिए बढ़ा

कोहिमा, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । केन्द्र सरकार और उग्रवादी संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (एनएससीएन) के निक्की गुट से हुआ संघर्ष विराम समझौता एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है।

दरअसल, स्थानीय लोगों की भागीदारी से नगालैंड राज्य में स्थायी शांति लाने के लिए उद्देश्य से 06 सितंबर, 2021 को एक समझाैता पर हस्ताक्षर किए गए थे।इसके बाद से संघर्ष विराम समझौता लगातार बढ़ रहा है। एनएससीएन के निक्की गुट हुए इस संघर्ष विराम समझौता को 7 सितंबर 2025 तक की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है। यह समझौता के तहत दोनों पक्षों के बीच परस्पर सहमति से और हस्ताक्षरित युद्ध विराम आधारभूत नियमों के अनुपालन के अधीन होगा। युद्ध विराम आधारभूत नियम दोनों पक्षों की भागीदारी से पारस्परिक समीक्षा तथा संशोधन के अधीन होंगे।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top