कानपुर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र से मानसून सक्रिय हो गया है। इसके प्रभाव से आगामी दिनों उत्तर प्रदेश में अच्छे बारिश के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल शुक्रवार की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में बारिश की संभावना है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर तेज हवाओं व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने गुरुवार को बताया कि चक्रवाती परिसंचरण राजस्थान के मध्य भागों पर है और समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। मानसून की रेखा अब जैसलमेर, कोटा, भोपाल, जबलपुर, पेंड्रा रोड, कलिंगपट्टनम से होकर दक्षिण पूर्व दिशा में बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य भाग तक जा रही है। इसके प्रभाव से पांच सितंबर की शाम तक पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। यह निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर भारत में डिप्रेशन (अवदाब) में बदलेगा जिससे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आगामी दिनों मानसून सक्रिय होकर तेज बारिश करेगा। हालांकि गुरुवार को कुछ जनपदों में बारिश जरुर हुई है लेकिन तेज धूप से उमस भरी गर्मी भी बढ़ी है। उत्तर प्रदेश में 7.4 डिग्री बारिश हुई है जो सामान्य से अधिक है और लखीमपुर खीरी में सबसे अधिक चित्रकूट जनपद में 33.8 मिमी बारिश हुई है। शुक्रवार को सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, राय बरेली, अमेठी, आजमगढ़, मऊ, अंबेडकर नगर, गोरखपुर व उसके आस पास के क्षेत्रों में मेघ गर्जन व आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।
उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 33.0 और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 81 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 73 प्रतिशत रही। हवाओं की औसत गति 3.2 किमी प्रति घंटा रही और चार मिमी बारिश हुई। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह