Bihar

पार्क में हुए विवाद को लेकर थाने में दिया आवेदन

पार्क में हुए विवाद को लेकर थाने में दिया आवेदन

किशनगंज,05 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर के बुद्ध नेहरू शांति पार्क में वन विभाग के महिला कर्मी ने कुछ लोगों पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए गुरुवार को सदर थाना में आवेदन दिया है।

महिला किशनगंज वन विभाग में वनरक्षी के पद पर कार्यरत है और वन विभाग द्वारा संचालित बुद्ध नेहरू शांति पार्क की इंचार्ज है। बताया जाता है की एक हिन्दू संगठन को खबर मिली की पार्क में कुछ नाबालिग जोड़े बैठे हैं। संग़ठन के लोग वहां पहुंचे।इधर महिला कर्मी ने आरोप लगाया है की उनके ड्यूटी में बाधा उत्पन्न किया गया है।

इस मामले को लेकर राजद नेता दानिश इकबाल, अन्य दल के मो. तारिक, इम्तियाज नसर सहित कई नेता पार्क पहुंच गए और महिला कर्मी के साथ हुई घटना का विरोध जताते हुए पार्क में ही धरना पर बैठ गए। वहीं घटना की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना पर बैठे लोग शांत हुए। वहीं महिला कर्मी ने स्थानीय एक वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पर भी आरोप लगाया है।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top