— मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन।
श्योपुर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान संघ ने गुरुवार को कृषि उपज मंडी कराहल में किसानों को हो रही असुविधाओं को दूर करने के लिए सीएम के नाम एक ज्ञापन कराहल तहसीलदार को सौंपा है। ज्ञापन में कराहल मंडी में टीनसेड, बीओटी कांटे, फर्श, विश्राम गृह आदि व्यवस्थाओं की मांग की गई है।
कराहल में गुरूवार को किसानों ने नारेबाजी करते हुए कराहल तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कृषि मंडी कराहल में बीओटी कांटे लगवाने, किसानों की उपज को रखने के लिए टीनेसेड की व्यवस्था, मंडी प्रांगण में प्रकाश के लिए विद्युत व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, फर्श पर सीमेंट कंक्रीट, किसानों के लिए विश्राम गृह, मंडी प्रांगण में समतलीकरण के साथ खेतों की ओर जाने वाले मार्गों से अतिक्रमण हटवाने, तालाब व स्टॉप डैम निर्माण, सड़क निर्माण, पारन से रोहिणी सड़क निर्माण, गोवर्धन से प्रीतमपुरा, बनवाड़ा मार्ग निर्माण, नवीन प्रस्तावित केंद्र रानीपुरा, बुढेरा, निमानियां, कुंड लोहड़ी, मोराबन, लहरोनी, जाखदा जागीर आदि स्थानों पर कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार, धान का 5 हजार, उड़द का 10 हजार, मक्का 3 हजार, बाजरा 3 हजार एवं विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 400/220 केवी पावर ग्रिड स्टेशन की स्थापना आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह चौधरी, तहसील अध्यक्ष सियाराम गुर्जर, मंत्री निसार खान, उपाध्यक्ष मुकेश पालीवाल, सह मंत्री रामचरण धाकड़, घनश्याम गुर्जर, भंवर गुर्जर, बच्चू कुशवाहा, सरवन कुशवाहा, दयाराम यादव, हजारी धाकड़, भोगीलाल कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा