Uttar Pradesh

कानपुर में लगेगी तीन दिवसीय प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत राज्य स्तरीय प्रदर्शनी

कानपुर में लगेगी तीन दिवसीय प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत राज्य स्तरीय प्रदर्शनी

कानपुर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । तीन दिवसीय प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत राज्य स्तरीय प्रदर्शनी लगेगी। यह प्रदर्शनी 10 से 12 सितम्बर तक एमएसएमई-विकास कार्यालय, 107 औद्योगिक आस्थान, कालपी रोड, फजलगंज, कानपुर-208012 में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी गुरुवार को विभाग के सहायक निदेशक अमित बाजपेयी ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य इस प्रदर्शनी का उद्देश्य अपने उत्पादों और कौशल को व्यापक स्तर पर दर्शकों के समक्ष प्रदर्शित करना। सम्भावित ग्राहकों और खरीददारों से जुड़ना। साथी लाभार्थियों और उद्यम विशेषज्ञों के साथ सम्पर्क बनाना है, इसके साथ ही अपने उत्पादों और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिक्रिया और मार्गदर्शन प्राप्त करना। इस प्रदर्शनी में लाभार्थी कारीगर बढ़ई, नाव निर्माता, अस्त्रकार, लोहार, हथौड़ा टूलकिट निर्माता, ताला बनाने वाला, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार (पत्थर तराशने वाला), मोची (चर्मकार) एवं जूता कारीगर, राजमिस्त्री, टोकरी निर्माता, गुड़िया और खिलौना निर्माता, नाई, माला निर्माता, धोबी, दर्जी, मछली पकड़ने वाला जाल निर्माता शामिल हो सकते है। आप का उत्पाद प्रदर्शनी में एक बढ़िया योगदान होंगे और योजना के उद्देश्यों को बढ़ावा देने में मदद करेंगे।

जानें कौन हो सकता है शामिल

उन्होंने बताया कि इच्छुक पीएम विश्वकर्मा लाभार्थी जिन्होंने स्टेज-3 तक वेरिफिकेशन पूर्ण कर लिया है तथा जिनके पास पीएम विश्वकर्मा लाभार्थी पहचान पत्र है, वे प्रतिभागी का नाम, पीएम विश्वकर्मा ट्रेड, पता, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी, उत्पाद (प्रदर्शनी के दौरान प्रदर्शित किये जाने वाले), पीएम विश्वकर्मा आईडी पंजीकरण संख्या, पीएम विश्वकर्मा प्रशिक्षण समापन प्रमाण पत्र संख्या, श्रेणी आदि का उल्लेख करते हुए विवरण के साथ सादा कागज पर लिखकर 7 सितम्बर, 2024 तक व्यक्तिगत और ईमेल आईडी- [email protected] के माध्यम से जमा कर सकते हैं। प्रदर्शकों का चयन समिति द्वारा किया जायेगा।

प्रदेश के 25 जनपद इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

श्री बाजपेयी ने बताया कि अयोध्या, बाराबंकी, शाहजहाँपुर, बस्ती, हमीरपुर, महोबा, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, झांसी, ललितपुर, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, फतेहपुर के कुल इन 25 जनपदों के पीएम विश्वकर्मा लाभार्थी उपरोक्त प्रदर्शनी-सह-ट्रेड फेयर में प्रतिभाग कर सकेंगे। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा लाभार्थियों के आने-जाने एवं रहने का व्यय भारत सरकार के नियमानुसार कार्यालय द्वारा वहन किया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क करें सहायक निदेशक ग्रेड-1 अमित बाजपेयी से मो- 7905390276, 9455185232 और सहायक निदेशक नीरज कुमार का मोबाइल नम्बर-9761839876, 9473734238 है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top