लातेहार, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । लातेहार सदर अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट परमानंद कुमार को गुरुवार को पलामू निगरानी की टीम ने 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया ।
फार्मासिस्ट के द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के बदले पैसे की मांग की गई थी। लातेहार सदर प्रखंड का रहने वाला वादी पलामू निगरानी की टीम को आवेदन देकर यह आरोप लगाया था कि उसके परिजन के मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए सदर अस्पताल में पैसे की मांग की जा रही है। उसने बताया कि फार्मासिस्ट के द्वारा कहा जा रहा है कि 10 हजार रुपए दिए जाने के बाद ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र मिलेगा। वादी के द्वारा किए गए शिकायत के बाद निगरानी की टीम ने पूरे मामले की छानबीन की तो पाया कि फार्मासिस्ट के द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है। इसके बाद वादी को पैसे देकर फार्मासिस्ट के पास भेजा गया। गुरुवार को वादी ने फार्मासिस्ट को फोन किया तो उसे सदर अस्पताल में ही बुलाया। जैसे ही आरोपित ने रिश्वत के पैसे लिए, वैसे ही घात लगाकर बैठी निगरानी की टीम ने उसे धर दबोचा। उसके बाद आरोपित को अपने साथ पलामू ले गई।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार