ग्वालियर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के डबरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर मां की ममता काे शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां वरगवा गांव में एक नवजात बेटी को झाड़ियों में फेंक दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर हो गई। ग्रामीणाें ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी माैत हाे गई। इस घटना की सूचना पिछोर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार वरगवा गांव निवासी नाथूराम आदिवासी गुरुवार सुबह पांच बजे शाैच के लिए गए थे। इस दाैरान उन्हाेंने झाड़ियाें में एक नवजात बच्ची काे पड़ा हुआ देखा। जब उन्होंने उसे उठाया, तो वह जिंदा थी। नाथूराम तुरंत उसे अपने घर लेकर आए, जहां उनकी पत्नी और अन्य ग्रामीणों ने नवजात की सफाई की और उसे दूध पिलाया। बच्ची मिलने की खबर लगते ही ग्रामीण इकट्ठा हाे गए। लाेग नवजात बच्ची काे लेकर इलाज के लिए डबरा सिविल अस्पताल पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही नवजात ने दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना पिछोर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर उस मां ने अपनी नवजात बेटी को फेंकने का यह अमानवीय कदम क्यों उठाया।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे