RAJASTHAN

वागड़ में फैले वैचारिक प्रदूषण को सदस्यता अभियान से करेंगे दूर – सांसद रावत

भाजपा कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ता
सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते सांसद मन्नालाल रावत

डूंगरपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा सदस्यता अभियान की विधिवत शुरुआत बुधवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में हुई। कार्यशाला के मुख्य अतिथि और वक़्ता के रूप में उदयपुर लोकसभा सांसद मन्नालाल रावत मौजूद रहे।

सांसद ने बताया कि वागड़ और राजस्थान विधानसभा में योगदान के रूप में देखे तो राजस्थान विधानसभा की कुल 200 विधानसभा सीट में से 115 विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी ने दी है। राजस्थान में भाजपा का 57 प्रतिशत योगदान रहा। वहीं, डूंगरपुर ने 4 विधानसभा में से मात्र एक विधानसभा जीतकर दी, जो की मात्र 25 प्रतिशत ही है। यह वागड़ और राजस्थान के बीच की सबसे बड़ी खाई है जिसको सदस्यता अभियान के द्वारा ही भरा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि वागड़ में जो वैचारिक प्रदूषण फैला है उसको सदस्यता अभियान के द्वारा ही दूर किया जा सकता है। वहीं, यह अभियान राजनीति में परिवारवाद जैसी स्थितियों को भी ख़त्म करेगा। इसलिए भाजपा ने राजनीति में नये युवाओं को जोड़ने का एक अभियान हाथ में लिया है जिसमें प्रत्येक मण्डल स्तर पर नये युवाओं को लाना है और ऐसे युवाओं को जिसके परिवार का राजनीति में दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं है उन्हें जोड़े ताकी ये नव युवा नये विचारों के साथ नये टेक्नोलॉजी के साथ 2047 तक विकसित भारत के मिशन को सफल बना सके तथा साक्षी बन सके।

सांसद ने कहा कि अपने आप को वागड़ का राजकुमार समझने वाले असदुद्दीन ओवेसी से मिलकर आते है और वागड़ में आयातित वैचारिक प्रदूषण फैलाने के लिए वागड़ के आदिवासी युवाओं में भ्रम फैलाते है कि वो हिंदू नहीं है। यह वैचारिक प्रदूषण कई जगह से आयातित किए जा रहे है और वागड़ की धरा को तोड़ने का काम कर रहे है। अपने आप को हिंदू न कहने वाले संविधान और देश की सर्वोच्च पवित्र संस्था लोकसभा एवं राज्यसभा का भी अपमान कर रहे है क्योंकि उसी नें बताया है कि आदिवासी हिंदू है। वागड़ के राजकुमार समझने वाले अपनी मार्केटिंग के लिए कभीं मारवाड़ तो कभी मेवाड़ घूम रहे हैं क्योंकि उनको अपने पांव उखडते नज़र आ रहे है।

सांसद ने बताया कि भाजपा अपनी सर्वस्पर्शी-सर्वग्राही-सर्वव्यापी सदस्यता अभियान से वागड़ में कमल खिलायेगे। कार्यक्रम का संचालन सदस्यता अभियान के संयोजक बंशीलाल कटारा व रेखा पण्ड्या ने किया। इस दौरान प्रदेश मंत्री अनीता कटारा, पूर्व जिला प्रमुख माधव वरहात, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमारी, प्रधान जयप्रकाश पारगी, ईश्वर परमार मंचासीन रहे।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार ने की।सांसद मन्नालाल रावत ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सदस्यता अभियान के संबंध में अनुकरणीय कार्यों की जानकारी दी।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top