चित्तौड़गढ़, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी 5 सितंबर, गुरुवार को निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर रहेगी। इस दौरान कनेरा में मेवाड़ रत्न वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा का अनावरण करेगी।
पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने बताया कि भारतीय इतिहास में पहली बार मेवाड़ की बलिदानी धरती के निम्बाहेड़ा उपखण्ड की कनेरा तहसील में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ 12 फीट ऊंची एवं 3100 किलो वजन की प्रतिमा का अनावरण हो रहा है। इसका अनावरण डिप्टी सीएम दीया कुमारी करेगी। डिप्टी सीएम दीया कुमारी सड़क मार्ग के द्वारा शाहपुरा की ओर से बस्सी, बिजयपुर होते हुए दोपहर 2 बजे कनेरा पहुंचेगी। यहां दोपहर 2.30 बजे महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इससे पूर्व शाहपुरा से कनेरा पहुंचने के दौरान मार्ग में बस्सी एवं बिजयपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की और से डिप्टी सीएम का स्वागत किया जाएगा। वहीं कनेरा घाटा क्षेत्र में प्रवेश के दौरान डिप्टी सीएम झुणजी महाराज के दर्शन करेगी तथा यहां कनेरा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी अगुवाई कर स्वागत किया जाएगा।
कनेरा में आयोजित महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण समारोह की मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम, अतिविशिष्ट अतिथि सांसद सीपी जोशी व पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी होंगे। समारोह की अध्यक्षता महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रवीरसिंह नमाना करेंगे।
इस अवसर पर समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह मथुरा, जनजाति विकास मंत्री राजस्थान सरकार बाबूलाल खराड़ी, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, सहकारिता मंत्री गौतम दक, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, मध्यप्रदेश के जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, चित्तौड़गढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट सहित चित्तौड़गढ़ जिले के विधायक, जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल