RAJASTHAN

भीलवाड़ा का जेतपुरा बांध लबालब, किनारे बसे गाँवों को अलर्ट

भीलवाड़ा का जेतपुरा बांध लबालब, किनारे बसे गाँवों को अलर्ट ज
भीलवाड़ा का जेतपुरा बांध लबालब, किनारे बसे गाँवों को अलर्ट ं
भीलवाड़ा का जेतपुरा बांध लबालब, किनारे बसे गाँवों को अलर्ट

भीलवाड़ा, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ ओर बिजौलियां क्षेत्र पिछले 24 घण्टे में हुई बारिश से 23 फिट भराव क्षमता का जेतपुरा बांध ओवर फ्लो हो गया। बांध में पानी की आवक बढ़ने से सिंचाई विभाग ने बांध के 4 गेट 2 से 3 फिट तक खोल दिये है। जेतपुरा बाँध के गेट खोलने से अउली नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिससे बांध के केचमेंट एरिया में नदी किनारे बसे गाँवों के लोगों को अलर्ट किया गया हैं। बांध के गेट खोलने से नदी नाले उफान पर है हाई अलर्ट किया गया। मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मानसून की अच्छी बारिश होने से करीब 50 से अधिक तालाब ओर बांध लबालब भर चुके हैं।

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता एवं पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बुधवार सांय को मांडलगढ़ उपखंड में गोवटा एवं जैतपुरा बांध का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने गोवटा बांध पर चल रही चादर का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिये कि संयुक्त निगरानी रखकर किसी भी अप्रिय घटना व जनहानि की रोकथाम हेतु बांध पर लोगों की आवाजाही को रोका जावे। स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहे। उन्होंने निर्देश दिये कि बांध क्षेत्र में मिट्टी कटाव व बांध में रिसाव जैसी स्थिति पाए जाने पर तुरन्त रोकथाम के उपाय करें। उन्होंने उपखंड अधिकारी अजीत सिंह से बांध पर किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम के लिए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नियुक्त कार्मिकों की जानकारी ली। उन्होंने सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता धर्मेंद्र पूनिया से बांध की भराव क्षमता सहित अन्य जानकारियां ली। जल जनित अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु आसपास के लोगों सहित आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने बांध के आसपास सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले में अच्छी बारिश हो रही है अतः वर्षा जनित घटनाओं की रोकथाम हेतु स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर रहे। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की दुर्घटना की सूचना तुरन्त दी जावे। उन्होंने जैतपुरा बांध का भी निरीक्षण किया। जल वितरण कमेटी की बैठक संबंधी जानकारी ली तथा एईएन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मांडलगढ़ तहसीलदार ललित डीडवानिया सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मूलचंद

Most Popular

To Top