Chhattisgarh

बहुमंजिला मकान में पानी, बिजली, शौचालय की व्यवस्था नहीं

नगर निगम कार्यालय में समस्या बताती हुई महिलाएं।

धमतरी, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । रेलवे स्टेशन पारा से हटाए गए लोगों के रहने को वैकल्पिक व्यवस्था नगर निगम द्वारा महिमा सागर वार्ड के बहु मंजिला भवन में की गई है जहां ना तो पानी शौचालय बिजली है और नहीं अन्य सुविधा। सुविधा की मांग को लेकर रहवासी चार सितंबर को नगर निगम कार्यालय पहुंचे।

यहां रहने वाली महिला जहीरा बेगम, हमीदा बेगम, खुशी दास, प्रेम बाई, नीत् साहू, कमली सबिता राजपूत रितु यादव ने बताया कि निगम के अधूरे आवास में स्टेशन पारा प्रभावित 74 लोग प्रवेश कर चुके हैं। चार मंजिला होने के कारण महिलाओं को पानी ऊपर तक चढ़ने में दिक्कतें हो रही है। आसपास विद्युत व्यवस्था नहीं होने के कारण सांप-बिच्छू निकल रहा है, जो दुर्घटना का कारण बन सकता है। रात्रि में बिजली के अभाव में कई परिवार के लोग मोमबत्ती जलाकर रहते हैं। नीचे लगाए गए नल के पानी को ऊपर चढ़ने को व्यवस्था कराई जाए ताकि सभी घरों तक पानी मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top