Madhya Pradesh

इंदौरः जिले के चार आरोग्यम् मन्दिरों का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के अंतर्गत प्रमाणीकरण

इंदौरः जिले के चार आरोग्यम् मन्दिरों का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के अंतर्गत प्रमाणीकरण

इंदौर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के चार आरोग्यम मन्दिर धरमपुरी, कलारिया, मोरोद, मॅडकवास ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एनक्यूएएस प्रमाणीकरण प्राप्त किया है। राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक अश्वासन के 08 एरिया ऑफ कर्त्सन होते हैं जिसमें सेवा प्रदायगी, हितग्राही का अधिकार, निवेश, सहयोगी सेवाएँ, चिकित्सकीय सेवाएँ, संक्रमण नियत्रंण, गुणवत्ता प्रबंधन एवं परिणाम सूचक प्रमुख है। इन 08 पैरामीटर पर संस्था का मुल्यांकन किया गया, जिसमें मरीज से साक्षात्कार, अधिकारियों एवं कर्मचारियों से साक्षात्कार, निरीक्षण एवं रिकार्ड का रिव्यू प्रमुख है।

जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि इन चारों संस्थाओं ने इन सभी पैरामीर्ट्स पर खरे उतर कर यह उपलब्धी प्राप्त की है। इसके परिणाम स्वरूप इस संस्थाओं के 07 पैकेजेस के अंतर्गत अप्लाई किया था। प्रति पैकेज प्रति संस्था को 18 हजार रुपये प्राप्त होंगे, जिसका उपयोग वह सेवाओं की गुणवत्ता एवं संसाधनों को बढ़ाने के लिए कर सकेंगे, जिसके अंतर्गत गर्भावस्था और प्रसव में देखभाल, बचपन और किशोर स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक सेवाएं और अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, संचारी रोग और तीव्र साधारण बीमारी और छोटी बीमारियों के लिए बाह्य रोगी देखभाल, प्रबंधन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों सहित संचारी रोग, नवजात शिशु, संचारी रोग और तीव्र साधारण बीमारी और छोटी बीमारियों के लिए बाह्य रोगी देखभाल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों सहित संचारी रोगों का प्रबंधन, नवजात और शिशु स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, गैर-संचारी रोगों की जांच, रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन रोग सम्मिलित है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top