Assam

छात्रा ने फंदे से लटककर दी जान

मोरीगांव (असम), 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । मोरीगांव जिले के मौराबारी इलाके में 18 साल की एक छात्रा द्वारा फंदे से लटककर आत्महत्या किए जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी।

स्थानीय लोगों ने आज बताया कि जिले के मौराबारी के दूरबंधी गांव के मफिज उद्दीन की बेटी अंजुम बेगम फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृत छात्रा के भाई ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते उसने आत्महत्या की है। मृतक छात्रा उच्चतर माध्यमिक की प्रथम वर्ष की छात्रा थी।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मौराबारी पुलिस ने मृत छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोरीगांव सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top