कैथल, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजौंद थाना के गांव मंडवाल लड़ाई झगड़े के मामले में चल रही पंचायत के दौरान आरोपी युवकों ने गोली चला दी। तीन राउंड की गई फायरिंग में मौजूदा सरपंच के भाई को जांघ में गोली लगी है। सिर में चोट लगने से एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने सात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
घायल जरनैल सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को गांव के कुछ युवकों का आपस में लड़ाई झगड़ा हो गया था। इस मामले को लेकर बुधवार को गांव में ही एक पंचायत बुलाई गई थी। उसका बड़ा भाई तरसेम गांव का सरपंच है। जो आज किसी काम से बाहर गया हुआ था। इसीलिए वह करीब 12 बजे उसकी जगह पंचायत में गया था। पंचायत में वह युवकों को समझा रहा था इसी दौरान एक युवक ने देसी कट्टे से उसके ऊपर तीन राउंड फायरिंग कर दी।जिनमें से एक गोली दाईं जांघ में लगी। इस दौरान एक अन्य युवक के सिर में भी चोट आई है। डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। राजौंद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनबीर ने बताया कि सात युवकों के खिलाफ जरनैल सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फायरिंग करने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज