Jammu & Kashmir

कठुआ में मतदान कर्मियों का रैंडमाइजेशन हुआ

Randomization of polling personnel took place in Kathua

कठुआ, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । विधान चुनाव 2024 की तैयारियों में कठुआ जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में 704 मतदान केंद्रों पर तैनात किए जाने वाले मतदान कर्मचारियों का पहला रैंडमाइजेशन डीसी कार्यालय परिसर के वीसी रूम में आयोजित किया गया।

रैंडमाइजेशन प्रक्रिया जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राकेश मिन्हास की देखरेख में संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में हुई। मतदान कर्मचारियों के चयन में निष्पक्षता सुनिश्चित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार एक समर्पित सॉफ्टवेयर के माध्यम से रैंडमाइजेशन प्रक्रिया आयोजित की गई। किसी भी आपात स्थिति को पूरा करने के लिए 3898 कर्मचारियों का एक डेटाबेस यादृच्छिक किया गया जिसमें लगभग 40 प्रतिशत आरक्षित कर्मचारी शामिल थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कठुआ नागेश सिंह, नोडल अधिकारी एमसीसी रणजीत सिंह, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण रणजीत ठाकुर, नोडल अधिकारी एमसीएमसी, ईएमसी, प्रभारी नियंत्रण कक्ष नीरज भार्गव (डीआईओ) और अन्य संबंधित रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top