Madhya Pradesh

छतरपुर : केंद्रीय मंत्री से बीएड कॉलेज के प्राचार्य की शिकायत, पक्षपात और प्रताड़ित करने के आरोप

छतरपुर : केंद्रीय मंत्री से बीएड कॉलेज के प्राचार्य की शिकायत

छतरपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । छतरपुर के ्शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय बीएड कॉलेज के प्राचार्य द्वारा महिला स्टाफ के साथ बदतमीजी एवं भ्रृत्य कर्मचारियों को धमकी देने पर प्राचार्य एम के त्रिपाठी पर गंभीर आराेप लगाए गए है। जिसकी शिकायत केंद्रीय मंत्री डाॅक्टर बीरेन्द्र कुमार खटीक से की गई है। इस शिकायत में पूर्व प्राचार्य श्रीमती रेखा शर्मा ने कहा कि वर्तमान प्राचार्य एम के त्रिपाठी स्टाफ के साथ पक्षपात करते हैं और कुसुम लता चौरसिया के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं एवं अन्य स्टाफ के साथ अभद्रता और पक्षपात करते हैं डॉ कल्पना नरवरिया ने आरोप लगाया है कि मेरे साथ भी बदतमीजी की गई और आए दिन मेरे साथ गलत व्यवहार करते हैं हम लोग मानसिक रूप से प्रताड़ित है। प्राचार्य गलत शब्दों का उपयोग भी करते हैं।

भ्रत्य ऋषि पाठक ने आरोप लगाया है कि मैं अपना कार्य निष्ठापूर्वक करता हूं उसके बावजूद भी मुझे नीचा दिखाने के लिए आए दिन नोटिस देकर कहीं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं मैं किसी दिन कोई गलत कदम उठा लूंगा क्योंकि मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित हूं तो इसकी जवाबदारी भी प्राचार्य एम के त्रिपाठी की होंगे। जिसको लेकर शिकायती आवेदन लेकर पहुंचे शासकीय बीएड कॉलेज के शिक्षक एवं स्टाफ वही स्टाफ ने यह आरोप लगाया कि प्राचार्य एम के त्रिपाठी केवल कुछ महिला स्टाफ के इशारों पर पूरे स्टाफ को परेशान करते हैं।

(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर

Most Popular

To Top