Maharashtra

एसटी कर्मचारियों के आंदोलन का दूसरा दिन, गणेश भक्तों के लिए 1 हजार अतिरिक्त बसें रवाना

एसटी कर्मचारियों का आंदोलन दूसरे दिन जारी, गणेश भक्तों के लिए 1 हजार अतिरिक्त बसें रवाना

मुंबई, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र में राज्य परिवहन महामंडल (एसटी) के कर्मचारी लंबित मांगों को लेकर बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी आंदोलन कर रहे हैं। इसका सर्वाधिक खामियाजा शहर से ग्रामीण इलाकों की ओर जाने वाले गणेशभक्तों को भुगतना पड़ रहा है। इसलिए राज्य सरकार की ओर से आज ठाणे, मुंबई, पालघर आदि जिलों से तकरीबन एक हजार अतिरिक्त बसें गणेश भक्तों के लिए रवाना की गई।

एसटी कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक आज शाम को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ होने वाली है। एसटी कर्मचारी संगठन के नेताओं ने कहा कि अगर आज शाम मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एसटी महामंडल के कर्मचारियों को गणेश भक्तों की परेशानी को देखते हुए आंदोलन वापस लेने की अपील की है। 11 ट्रेड यूनियनों की एक्शन कमेटी की ओर से मंगलवार से शुरू किये गए आंदोलन में आज सुबह 33 एसटी डिपो के कर्मचारी जुड़ गए। इससे राज्य भर के 251 में से 63 एसटी डिपो पूरी तरह से बंद हैं और 73 डिपो की इक्का-दुक्का एसटी बसें चल रही हैं, जबकि 115 एसटी डिपो में आंदोलन का असर आंशिक है।

——————————-

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top