Uttrakhand

अचानक बढ़ा नदी का जलस्तर, तेज बहाव में बहे दो युवक, एसडीआरएफ-एनडीआरएफ ने बचाई जान

रेस्क्यू करते एसडीआरएफ-एनडीआरएफ के जवान।

देहरादून, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्रांतर्गत कैरी गांव के पास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से दो युवक बह गए। हालांकि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों युवक को जान बचाई और सुरक्षित बाहर निकाला।

दरअसल, डाकपत्थर एसडीआरएफ पोस्ट प्रभारी अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर को कंट्रोल रूम से कैरी गांव के पास नदी का जलस्तर बढ़ने से एक युवक के बहने की सूचना मिली। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने मौके पर देखा कि नदी में एक नहीं बल्कि दो युवक फंसे हुए हैं। टीम ने त्वरित और समन्वित प्रयास से दोनों युवकों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया। मौत के मुंह में फंसे दोनों युवक नदी के तेज बहाव से सुरक्षित बाहर निकाले जाने पर राहत की सांस ली।

रेस्क्यू किए गए युवकों की पहचान कश्यप (22) पुत्र रामकृष्ण और किशन (28) पुत्र जयराम निवासी ठाकुरपुर झुकी बस्ती प्रेमनगर के रूप में हुई।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top