Madhya Pradesh

आगरमालवाः बालिकाओं ने समझी पुलिस की कार्यप्रणाली

1 आगरमालवा फोटो
2 आगरमालवा फोटो

आगरमालवा, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिला बाल

विकास परियोजना की 50 बालिकाओं को मंगलवार को पुलिस थाना कोतवाली और महिला पुलिस थाना का भ्रमण

करवाया गया। भ्रमण का उद्देश्य बच्चों और युवाओं के लिए इन संस्थानों को अधिक सुलभ

और पहुंच बनाने के लिए प्रेरित करना हैं। भ्रमण के दौरान महिला थानों के कार्यों का

निरीक्षण, महिला हेल्प डेस्क की जानकारी पुलिस कर्मियों के साथ बातचीत कर इन बालिकाओं

ने अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित पटेल ने

बालिकाओं को महिला अपराधों और उनके विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। पुलिस थाना

कोतवाली थाना प्रभारी अनिल मालवीय ने सामान्य धाराओं, प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए

जाने हेतु की जाने वाली कार्यवाही और बंदीगृह का भ्रमण करवाया गया। इस अवसर पर महिला

बाल विकास की ओर से परियोजना अधिकारी मनीषा चौबे, सरिता नवरंग, संगीता तोमर, कार्यकर्ता

रीना शर्मा, सरताज, प्रधान आरक्षक अमृत यादव, आरक्षक धर्मेंद्र विश्वकर्मा, आरक्षक

बलराम, महिला आरक्षक हर्षिता जोशी आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा

Most Popular

To Top