Madhya Pradesh

छतरपुर : 169 गौशालाओं मे 15060 गौवंश का संरक्षण संबर्धन का दावा

छतरपुर : 169 गौशालाओं मे 15060 गौवंश का संरक्षण संबर्धन का दावा

छतरपुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । छतरपुर जिले में 151गौशालाओं का निर्माण कार्य हुआ है । महिला स्व सहायता समूह द्वारा 144 गौशालाओं का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन मे पशुओं को नेशनल व स्टेट हाइवे एवं अन्य मैन रोड से हटाकर गौशालाओं में रखे जाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बेसहारा पशुओं के बैठने के चिंहाकित किए गए 47 स्थानों से गौवंश को गौशालाओं में ले जाने के लिए प्रत्येक स्थल पर 2.3 व्यक्तियों की शिफ्ट में ड्यूटी लगाई है जिन्हें रेडियम जैकैट भी उपलब्ध करवाया गया है । नगरीय क्षेत्र के गौवंश को मैपिंग कर गौशालाओं में भेजा गया है। जिले में कुल 169 गौशालाओं मे से 151 गौशालाओं का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। जिनमें से 144 गौशालाओं का संचालन महिला स्व सहायता समूह के द्वारा किया जा रहा है। इनमें 15060 गौवंश रखे गए हैं ।

गौवंश के भरण पोषण के लिए भूसा की राशि नियमित जारी की जा रही हैै। दिनांक 2 सितम्बर तक 27 लाख रूपये भूसा की राशि जारी की गई है। जिले में आवारा पशुओं की पंचायतवार संख्या 61547 है जोकि गौशालाओं में गौवंश क्षमता से अधिक होने के कारण पंचायत स्तर पर गौवंश रखे जाने के लिए गोठाानों का निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में 38 गोठानों का निर्माण प्रगतिरत है जिनमें गौशालाओं से अतिरिक्त गौवंश गोठानों में रखने की प्रक्रिया जारी है।

(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर

Most Popular

To Top