छतरपुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । सड़क दुर्घटनाओं में नियंत्रण हेतु छतरपुर पुलिस द्वारा जिले के फोरलेन हाईवेए बागेश्वर धाम मार्ग, खजुराहो के मुख्य मार्गों व लिंक मार्गों में चेकिंग पॉइंट बनाकर सघनता से चेकिंग की जा रही है। चेकिंग में विशेष तौर पर ओवरलोड सवारी वाहनए ओवर स्पीड वाहन की चेकिंग की जा रही है। वाहन न रोकने पर अन्य पॉइंट पर विधिवत रोककर कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ.साथ वीडियो वायरल वाले वाहनों पर शीघ्र ही ऑनलाइन ई चालान काटा जा रहा है। यातायात नियमों का उल्लंघन व एडवाइजरी का पालन नहीं करने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। 24 घंटे के अंदर 110 वाहनों पर 75 ओवर लोड सवारी वाहनों सहित यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही कर 3 लाख रुपये शासकीय कोष में जमा किए गए हैं। संदिग्ध एवं सड़क दुर्घटनाओं को अंजाम देने वाले वाहनों पर छतरपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी रखने का दावा किया जा रहा है। चेकिंग प्वाइंटों में चेकिंग के साथ ही पुलिस इंटरसेप्टर मोबाइल जिले के विभिन्न मार्गो में भ्रमण पर है। चेकिंग में राेको टोको अभियान के तहत हेलमेट ना पहनकर चेहरा छुपा कर दो पहिया वाहन चालक बिना नंबर प्लेट अपारदर्शी फिल्म वाले चार पहिया वाहन अपनी पहचान छुपाते हुए वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर भी कार्यवाही की जा रही हैए चालानी कार्यवाही के साथ.साथ विधिवत जांच भी की जा रही है। वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए समझाया भी जा रहा है। वाहनाें में सवार यात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा है। ओवरलोडेड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक अगम जैन के आदेश पर यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर