Jammu & Kashmir

एनआईटी श्रीनगर में निष्कर्षण धातुकर्म में हालिया प्रगति पर 5 दिवसीय एसटीसी का समापन

एनआईटी श्रीनगर में निष्कर्षण धातुकर्म में हालिया प्रगति पर 5 दिवसीय एसटीसी का समापन

जम्मू, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर के धातुकर्म एवं सामग्री इंजीनियरिंग विभाग में धातु मित्र क्लब के सहयोग से ‘एक्स्ट्रेक्टिव मेटलर्जी में हालिया प्रगति’ पर पांच दिवसीय लघु अवधि पाठ्यक्रम का समापन हुआ। समारोह की अध्यक्षता रजिस्ट्रार एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतीकुर रहमान ने की। उन्होंने कहा कि इस लघु अवधि पाठ्यक्रम ने प्रतिभागियों को अत्याधुनिक शोध एवं उद्योग के रुझानों से जुड़ने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान किया है।

रजिस्ट्रार ने कहा कि इन पांच दिनों में पूरी टीम के सामूहिक प्रयासों ने न केवल प्रतिभागियों के सीखने के अनुभव को समृद्ध किया है बल्कि भविष्य की पहलों के लिए एक उच्च मानक भी स्थापित किया है। कार्यशाला के अध्यक्ष डॉ. यशवंत मेहता ने कहा कि इस तरह के उन्नत पाठ्यक्रमों की मेजबानी करके हम धातुकर्म और सामग्री इंजीनियरिंग में उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करना जारी रखते हैं। उन्होंने कहा कि यहां हुआ ज्ञान हस्तांतरण टिकाऊ और कुशल निष्कर्षण प्रक्रियाओं को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे पहले एसटीसी के संयोजक डॉ. अंशुल गुप्ता ने कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने इस कार्यशाला को आयोजित करने के लिए उनके समर्थन और प्रेरणा के लिए एनआईटी श्रीनगर के निदेशक प्रो. ए. रविंदर नाथ, रजिस्ट्रार और विभागाध्यक्ष प्रो. अतीकुर रहमान, डीन पीएंडडी डॉ. यशवंत मेहता का आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top