Chhattisgarh

आमगांव व बहीगांव को जोड़कर नवीन पंचायत बनाने की मांग

कलेक्टोरेट कार्यालय धमतरी।

धमतरी , 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । आमगांव व बहीगांव के ग्रामीण तीन सितंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने दोनाें गांव को जोड़कर एक नवीन ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है, ताकि ग्रामीणों की दिक्कतें दूर हो सके। ग्राम बहीगांव ग्राम पंचायत बिरनासिल्ली के आश्रित ग्राम और आमगांव ग्राम पंचायत रतावा के आश्रित ग्राम है। ग्रामीण राजेश कुमार, बीरबल मरकाम, संतोष मरकाम, शिव मरकाम, दुर्गा प्रसाद सलाम आदि ने बताया कि दोनों गांव की आबादी 800 से अधिक है। दोनों गांवों के ग्रामीणों को राशन दुकानों से चावल व अन्य सामाग्री लेने के लिए आठ किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है। इसके अलावा पंचायत संबंधी कार्याें के लिए भी बार-बार लंबी दूरी सफर करना पड़ता है। जबकि यह जंगल व पहाड़ी से घिरे गांव है। आने-जाने के समय जंगली-जानवरों का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों की मांग है कि शासन दोनों गांवों को मिलाकर नवीन ग्राम पंचायत बनाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top