CRIME

नगर निगम ग्रेटर ने बिना लाइसेंस के चल रही अवैध मीट की 17 थड़ियों-दुकानें सीज

मीट

जयपुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर ने दो टीमों का गठन कर विशेष अभियान चलाकर अवैध मीट की दुकानों, थड़ियों पर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेन्द्र चिराणा, अशोक मीणा सहित पशु प्रबंधन शाखा की टीम मौजूद रहे। 28 अगस्त से चल रहे इस अभियान के तहत अब तक पांच दिन में 4 लाख 48 हजार से अधिक कैरिंग चार्ज वसूल किया जा चुका है तथा 760 किलो से अधिक अवैध मीट मांस जब्त किया जा चुका है। 17 से अधिक दुकानों, थड़ियों को सीज किया जा चुका है एवं 16 अवैध थड़ियों को मौके पर ही ध्वस्त किया जा चुका है। इसके साथ ही 555 जिंदा मुर्गो एवं 7 बकरो को जब्त किया गया। अब तक लालरपुरा, गिरधारी पुरा, बजरी मण्डी 200 फीट बाईपास, जगतपुरा, झालाना, जगतपुरा कच्ची बस्ती, प्रताप नगर एनआरआई कॉलोनी, इंडिया गेट, करतारपुरा, कठपुतली नगर, दुर्गोपुरा, गोपालपुरा बजरी मण्डी, नन्दपुरी बाईस गोदाम, मांग्यावास, मानसरोवर, थड़ी मार्केट, वरूण पथ, भारत माता चौक, गजसिंहपुरा, मालवीय नगर, झालाना, ज्योति नगर, त्रिवेणी नगर पुलिया, अग्रवाल फार्म कार्यवाही की जा चुकी है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top