Uttrakhand

नैनीताल में भारत की अंतरिक्ष यात्रा पर विशेष कार्यक्रम

डीएसबी परिसर नैनीताल में भारत की अंतरिक्ष यात्रा पर हुआ विशेष कार्यक्रम नैनीताल, एसएनबी। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में मंगलवार को भौतिक विज्ञान विभाग के द्वारा ‘भारत की अंतरिक्ष यात्रा’ विषय पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, कुलपति प्रो. दीवान रावत ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। आज हम मौसम की सटीक जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और चंद्रयान-3 ने इसरो के प्रयासों को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाया है। इस अवसर पर भौतिक विज्ञान विभाग के एमएससी के तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने एक नाटक के माध्यम से इसरो द्वारा संचालित विभिन्न अंतरिक्ष कार्यक्रमों को दर्शाया। कार्यक्रम में शोध विद्यार्थी चरिता पंत और आशा ने ‘अंतरिक्ष यात्रा में भारतीय महिलाएं’ और ‘आदित्य एल-1’ पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बीएससी 5वें सेमेस्टर की श्वेता पंत, दीक्षा पांडे और बीएससी तृतीय सेमेस्टर के राहुल कर्मयाल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विभागाध्यक्ष प्रो. संजय पंत ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की, जबकि निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने स्पेस मिशनों में महिलाओं की भागीदारी को सराहनीय बताया। संचालन प्रो. सीमा पांडे ने किया, जबकि निर्णायक मंडल में प्रो. बिमल पांडे, प्रो. रमेश चंद्र और प्रो. आलोक दुर्गापाल शामिल रहे। इस अवसर पर प्रो. ललित तिवारी, प्रो. सुचि बिष्ट, प्रो. एमसी जोशी, प्रो. हरीश बिष्ट, डॉ. राजकुमार, डॉ. पीएस नेगी, डॉ. अनिता कुमारी, डॉ. गगनदीप, डॉ. सुनील चनियाल, डॉ. हेमा, डॉ. निशा सहित नाटक में भाग लेने वाले विद्यार्थी प्रियंका रावत, प्रियंका कनवाल, आरती, भावना, हिमांशु, आकांक्षा, गौतम, कार्तिकेय, अपूर्वा, प्रेरणा, जिज्ञासा, अभिषेक, अनुष्का और कंचन भंडारी ने सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं। चित्र परिचयः 03एनटीएल-5ः नैनीताल: कार्यक्रम में उपस्थित कुलपति एवं प्राध्यापक।

नैनीताल, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में मंगलवार को भौतिक विज्ञान विभाग की ओर से ‘भारत की अंतरिक्ष यात्रा’ विषय पर कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. दीवान रावत ने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। आज हम मौसम की सटीक जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और चंद्रयान-3 ने इसरो के प्रयासों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

भौतिक विज्ञान विभाग के एमएससी के तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से इसरो की विभिन्न अंतरिक्ष कार्यक्रमों को दर्शाया। शोध विद्यार्थी चरिता पंत और आशा ने ‘अंतरिक्ष यात्रा में भारतीय महिलाएं’ और ‘आदित्य एल-1’ पर प्रकाश डाला। भाषण प्रतियोगिता में बीएससी पांचवें सेमेस्टर की श्वेता पंत, दीक्षा पांडेय और बीएससी तृतीय सेमेस्टर के राहुल कर्मयाल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विभागाध्यक्ष प्रो. संजय पंत ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने स्पेस मिशनों में महिलाओं की भागीदारी को सराहनीय बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. सीमा पांडेय ने किया। निर्णायक मंडल में प्रो. बिमल पांडेय, प्रो. रमेश चंद्र और प्रो. आलोक दुर्गापाल शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top