RAJASTHAN

प्राइमरी हेल्थ केअर पर दाे दिवसीय रीजनल कॉन्फ्रेंस बुधवार से

jodhpur

जोधपुर, 3 सितम्बर (Udaipur Kiran) । देशभर में प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ग्रामीण स्तर तक उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर दाे दिवसीय रीजनल कांफ्रेंस बुधवार और गुरुवार को जोधपुर में आयोजित की जाएगी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और एनएचएम राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान के आयोजित होने वाली इस कांफ्रेंस में देश के 10 राज्यों के चिकित्सा क्षेत्र के अधिकारी एवं विशेषज्ञ शामिल होंगे।

कार्यशाला में आयुष्मान आरोग्य मंदिर चिकित्सा केन्द्र स्तर पर केंसर जैसे असंक्रामक रोग, टीबी जैसे विभिन्न संक्रामक रोगों की प्रारम्भिक पहचान, उपचार व उच्च चिकित्सा संस्थान पर रेफर की सेवाएं कंप्रेहेंसिव रूप से उपलब्ध करवाने के लिये व्यापक विचार-विमर्श कर रणनीति तय की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top