HEADLINES

हाईकोर्ट ने आसाराम की पैरोल अवधि पांच दिन और बढ़ाई

jodhpur

जोधपुर, 03 सितम्बर। (Udaipur Kiran) । अपने ही आश्रम की नाबालिग शिष्या से यौन शोषण के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम की राजस्थान हाईकोर्ट ने पैरोल की अवधि पांच दिन के लिए और बढ़ा दी है। आसाराम का इस समय महाराष्ट्र के माधव बाग अस्पताल में इलाज चल रहा है। बीते दिनों राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को सात दिनों के लिए पैरोल दी थी। अब इस पैरोल में पांच दिन और बढ़ जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि गत 13 अगस्त को हाईकोर्ट के न्यायाधीश पुष्पेद्र भाटी और न्यायाधीश मुन्नारी लक्ष्मण की खंडपीठ ने जोधपुर एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सात दिन की पैरोल दी थी। इसके बाद गत 27 अगस्त को जोधपुर से मुंबई इलाज के लिए रवाना किया गया था। उसका दिल संबंधी बीमारी का महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खपोली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। साल 2013 की सितंबर में गिरफ्तार किए गए 83 साल के आसाराम को पूरी पुलिस सुरक्षा के साथ इस आयुर्वेदिक अस्पताल के मल्टीडिसप्लीनरी कार्डिएक केयर क्लीनिक लाया गया था। आज आसाराम को इलाज के लिए पांच दिन और मिलने की वजह से अब 12 दिन वहां इलाज हो सकेगा। आसाराम को पैरोल देते समय हाईकोर्ट ने कुछ शर्तें रखी थीं, जिसमें यह भी शामिल था कि उनके साथ चार पुलिसकर्मी यात्रा करेंगे, उन्हें अपने साथ दो परिचारक रखने की भी अनुमति थी। उन्हें पुणे में एक निजी कॉटेज में रखा जाएगा और इलाज का पूरा खर्च और आने-जाने के साथ-साथ पुलिस व्यवस्था में होने वाला खर्च भी उसे स्वयं वहन करना होगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top