Haryana

हिसार : फायर ब्रिगेड में कर्मचारियों का टोटा, कहीं आग लगी तो कैसे बुझेगी

जर्जर हालत में नारनौंद का फायर ब्रिगेड कार्यालय।

हिसार, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कस्बा नारनौंद में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों का भारी टोटा है। कहीं आग लग गई तो वह राम भरोसे ही है। साथ ही गांव की सुरक्षा सिर्फ दो गाड़ियों से ही हो रही है। अगर तंग गली में आग लगी तो फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी भी यहां पर नहीं है। करीब एक साल पहले डिमांड भेजी थी, लेकिन सरकार की धीमी चाल की वजह से आज तक नहीं पहुंच पाई।

बिल्डिंग भी पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। हल्की सी बारिश में ही यहां पानी पानी हो जाता है। रही बात कर्मचारियों की तो कर्मचारी भी न के बराबर हैं। फायर ब्रिगेड में टोटल 21 पोस्ट हैं। लीडिंग फायरमैन की दो पोस्ट है जबकि एक कर्मचारी है। फायर ऑपरेटर की 18 पोस्ट हैं, जिनमें से 9 खाली पड़ी हुई हैं। कहीं बड़ा हादसा हो जाए तो आग पर काबू पाने में यह काफी कम कर्मचारी हैं।

यहां के इंचार्ज लीडिंग फायरमैन संदीप कुमार ने बताया कि छोटी गाड़ी की पिछली साल डिमांड भेजी गई थी, अब तक नहीं आई है। कम कर्मचारियों को लेकर भी विभाग को पत्र लिखा गया है। बिल्डिंग भी काफी जर्जर हो चुकी है। कर्मचारी हादसे के साए में रह कर काम कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top