Assam

उपरी असम के पांच जिलों के चार दिवसीय दौरे पर शोणितपुर पहुंचे मुख्यमंत्री

असमः शोणितपुर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा

गुवाहाटी, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा मंगलवार काे शोणितपुर जिले में पहुंचे। मुख्यमंत्री अपने चार दिन के प्रवास के दौरान चार अन्य जिलाें काे कवर करने के साथ कई स्थानीय कार्यक्रमाें में भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा मंगलवार काे चार दिवसीय दाैरे पर शोणितपुर जिला पहुंचे। वे यहां चार दिन के प्रवास के दाैरान शोणितपुर के

अलावा लखीमपुर, बिश्वनाथ, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया जिलों को कवर करेंगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले 1942 में सतिया थाना में तिरंगा फहराने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से थाना पहुंचे। इसके बाद श्रीश्री माधवदेव और श्रीश्री अनिरुद्धदेव का आशीर्वाद लेने के लिए दोनों ऐतिहासिक स्थानों पर पहुंचे। मुख्यमंत्री कल यानी बुधवार को लखीमपुर में होने वाली असम कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में लोगों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। इसके अलावा अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान डिब्रूगढ़ में मुख्यमंत्री का सचिवालय का लाेकार्पण करेंगे। इसके अलावा, वे इस समय नए शैक्षणिक संस्थानों के लिए विशिष्ट स्थानों पर पहुंचकर प्रगति की समीक्षा करेंगे।मुख्यमंत्री इन जिलों में हाेने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

उल्लेखनीय कि मुख्यमंत्री का पद ग्रहण करने के बाद राजधानी के बाहर जिला स्तर पर कैबिनट की बैठक आयोजित करने की परंपरा डॉ. सरमा ने शुरू की है। अब तक कई जिलों में कैबिनेट की बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है।

——————–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top