मीरजापुर, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मीरजापुर के 3890 कर्मचारियों का अगस्त महीने का वेतन संपत्ति का विवरण नहीं देने के कारण रोक दिया गया है। जिले के 16 विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अभीतक संपत्ति का विवरण आनलाइन नहीं किया है।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी विभागों के आहरण वितरण अधिकारी (डीडीओ) को निर्देश दिया है कि शासन के निर्देशानुसार मानव संपदा पोर्टल पर चल-अचल संपत्ति का विवरण अंकित अथवा अपडेट करने के बाद ही संबंधित विभागों के कर्मचारियों का वेतन जारी करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी ने बताया कि आयुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी बी. को मानव संपदा पोर्टल पर चल-अचल संपत्ति का विवरण अंकित अथवा अपडेट न करने वाले कर्मचारियों का विवरण भेजा है। इसमें से पुलिस विभाग में 2833, मीरजापुर कैनाल डिविजन में 389 और डीपीआरओ के 189 कार्मिक शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा