Bihar

एमपीएस में मनाया गया विश्व संस्कृत सप्ताह दिवस

अररिया फोटो:संस्कृत सप्ताह दिवस पर कार्यक्रम

अररिया 03 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

जिले के भद्रेश्वर स्थित मिथिला पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विश्व संस्कृत सप्ताह दिवस मनाया गया।आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्कृत के प्रकांड विद्वान पडित हरिशंकर झा और डॉ. नागेश झा उपस्थित थे।

विद्यालय की प्राचार्या पुतुल मिश्रा ने भारतीय मिथिला संस्कृति के अनुरूप शाल, पाग एवं पौधा देकर आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।आयोजित कार्यक्रम में अपने स्वागत संबोधन में प्राचार्या पुतुल मिश्रा ने संस्कृत के महत्व पर प्रकाश डाला और संस्कृत तथा संस्कृति के संबंध पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा छह से कक्षा बारह तक के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम में छात्रों के द्वारा भाषण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, गायन, इत्यादि प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्रों को संस्कृत के इतिहास और उसके दैनिक जीवन में महत्व को समझाया।

विद्यालय के संस्कृत विभाग के प्रमुख प्रमोद ठाकुर ने भी संस्कृत विषय के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उप-प्राचार्य अमित कुमार झा ने सभी छात्र-छात्राओं और मुख्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top