Uttar Pradesh

पुरानी पेंशन को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा कर्मचारियों का विरोध, काला फीता बांधकर किया कार्य

फोटो

औरैया, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) l पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष कर रहे कर्मचारियों के संगठन अटेवा एवं एनएमओपीएस के राष्ट्रीय आह्वान पर एनपीएस एवं यूपीएस पेंशन स्कीम के विरोध में मंगलावार को दूसरे दिन भी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर कार्य करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। शिक्षक नेताओं ने बताया कि यह प्रदर्शन 6 सितंबर तक निरंतर जारी रहेगा।

अटेवा जिलाध्यक्ष अमन यादव ने बताया कि ये संघर्ष हमारे भविष्य की आर्थिक सामाजिक सुरक्षा का है। अपने हिस्से का संघर्ष हमें स्वयं करना होगा, निश्चित जीत हमारी होगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद 26 सितंबर को जिले पर प्रदर्शन और अक्टूबर-नवम्बर में संसद भवन घेराव का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, रेलवे, सफाई कर्मचारी, सिंचाई विभाग, स्वास्थ विभाग एवं अन्य सभी विभागों में काली पट्टी बांधकर एनपीएस और यूपीएस का विरोध किया गया। जिले की सभी बीआरसी एवं डाइट पर चल रहे प्रशिक्षण में भी प्रतिभागियों ने काली पट्टी बांधकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। पेंशनविहीन साथियों ने संकल्प लिया जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती संघर्ष जारी रहेगा। काली पट्टी बांधकर विरोध करने वालों में प्रमुख रूप से अमित पाल, रणजीत भारती, मोहित यादव, महेश्वरी प्रसाद, संतोष गुप्ता, केके गौतम, इंद्रजीत, देवेंद्र राजपूत, दीपू यादव, प्रवेश, यशपाल, मनोज भदौरिया, तलवार सिंह, मयंक दीक्षित, गुलाब सिंह, मोहित यादव, शैलेंद्र अंबेडकर, विवेक त्रिपाठी, विजय सिंह, अनिल दुबे, प्रभात, अमर सिंह, सुबोध कुमार, शैलेंद्र, सुधीर, पुष्पेंद्र, सुनील निषाद, शिवपाल, स्वचिता राठौर, शिल्पी यादव आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top