नई दिल्ली, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने शास्त्रीय तमिल भाषा के विकास और संवर्धन पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।
इस दौरान डॉ. मुरुगन ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में तमिल भाषा और साहित्य को समर्पित एक नया विभाग और शोध केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने तमिल भाषा और साहित्य के शिक्षण को सुविधाजनक बनाने के लिए विभिन्न कॉलेजों और विभागों में नए पदों के सृजन की भी सिफारिश की, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इस प्राचीन भाषा का अध्ययन देश भर के छात्र कर सकें।
मंत्री के साथ दिल्ली तमिल संगम के सदस्य श्री इरा मुकुंदन, श्री एस. अरुणाचलम और श्री मुथुस्वामी भी थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार