Uttrakhand

बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत विजेता हुए पुरस्कृत

पुरस्कार बांटते वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल।

देहरादून, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगलवार को बिल लाओ इनाम पाओ योजना के मार्च माह के 1500 विजेताओं को पुरस्कार के रूप में स्मार्टफोन, स्मार्ट वाच, एयर बड्स वितरित किए।

राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं में समान खरीद पर जीएसटी बिल लेने के प्रति जागरूकता को लेकर यह योजना शुरू की थी, उसमें सफलता मिल रही है। रिस्पना पुल के समीप एक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने बताया कि बिल लाओ इनाम पाओ योजना के अंतर्गत अब तक 17 मासिक लकी ड्रॉ आयोजित किए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत पुरस्कार विजेताओं तथा पुरस्कार वितरण में पूर्ण पारदर्शिता रहे, इसलिए इस संपूर्ण प्रक्रिया में कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं रखा गया है। संपूर्ण कार्रवाई इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पूर्ण की जाती है।

वित्त मंत्री डॉ. अग्रवाल ने बताया कि योजना के अंतर्गत एक सितंबर 2022 से 31 मार्च 2024 तक कुल 86,905 उपभोक्ता पंजीकृत हुए हैं और इन्होंने 6,39,057 बिल अपलोड किए हैं। इनका कुल मूल्य 269.50 करोड़ है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अगस्त तक राज्य ने 3780 करोड़ जीएसटी का अर्जन किया, जो गत वित्तीय वर्ष के सापेक्ष लगभग 12 प्रतिशत अधिक है।

इस दौरान आयुक्त राज्य कर डॉ. अहमद इकबाल, अपर आयुक्त आईएस बृजवाल, अपर आयुक्त बीएस नगन्याल, अनिल सिंह, अमित गुप्ता, पीएस डुंगरियाल, संयुक्त आयुक्त संजीव सोलंकी, अनुराग मिश्रा, एसएस तिरुवा समेत अन्य विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top