तिनसुकिया (असम), 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । तिनसुकिया जिले के लिडू के एक हिस्से में पशु चोरों के एक समूह ने गांव वालों की नींद उड़ा रखी है। एक ही रात में चोरों ने 40 से अधिक पशुओं को चुरा लिया। जिससे ग्रामीणों में खाैफ व्याप्त है।
तिनसुकिया जिले के लिडू में गाय चोरों का खौफ छाया हुआ है। स्थानीय लोगों ने मंगलवार को बताया कि बीती रात लिडू के सिपे गांव और रद गांव से लगभग 40 पशुओं की चोरी होने का मामला सामने आया है। सिपे गांव के किसान बाबूवा किसान के दो जोड़ी बैल एवं लक्षीराम नागवंशी का एक जोड़ी बैल उनके पशु घरों से चोर लेकर फरार हो गये। ग्रामीणों ने बताया कि सिपे गांव के तीनाली इलाके से करीब 15 पशु और रद गांव के शनि मंदिर के पास से करीब 20 पशुओं की चोरों होने की बात ग्रामीणों ने बतायी है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि मवेशी चोरी के इस चक्र को जल्द से जल्द पता लगाकर चोरी के इस घटनाक्रम पर रोका लगाई जाए।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय