कानपुर,03 सितंबर (Udaipur Kiran) । पशुपालन एवं पशुधन विभाग कानपुर नगर में इस सप्ताह निराश्रित पशु संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान एक सितंबर से 07 सितम्बर तक चलेगा। प्रतिदिन कैटिल कल्चर के सहयोग से ऐसे गो वंशजों को गोशाला में संरक्षित किया जा रहा है। यह जानकारी मंगलवार को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर आईडीएन चतुर्वेदी ने दी।
उन्होंने बताया कि जनपद में 90 न्याय पंचायत स्तर पर 90 नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। 90 ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारियों को बनाया गया है। यह अभियान कैटिल कल्चर की टीम से सहयोग लेकर क्षेत्र में मिलने वाले निराश्रित गोवंश को गोशाला भेजकर संरक्षित कराया जा रहा है। इस कार्य में ग्रामीण क्षेत्र के प्रधानों का भी सहयोग लिया जा रहा है।
डॉ.चतुर्वेदी ने बताया कि यह अभियान एक सितम्बर से शुरू हो चुका है। अब तक दस ब्लाकों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहले दिन 77 गोवंश को संरक्षित किया जा चुका है। यह अभियान जिलाधिकारी के नेतृत्व में चल रहा है।
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल