हरिद्वार, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । सरकार द्वारा संचालित माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती के विरोध में सोमवार को जिले के 103 राजकीय हाईस्कूलों और राजकीय इंटर कॉलेजों में 850 शिक्षकों ने चॉक डॉउन किया। चॉक डॉउन के माध्यम से शिक्षको ने कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध व्यक्त किया। विरोध के दौरान शिक्षकों ने प्रधानाचार्य पद के लिए सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त नहीं करने पर सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सीधी भर्ती के विरोध में शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार किया। राजकीय शिक्षक संघ हरिद्वार शाखा के जिलाध्यक्ष हरेंद्र सैनी ने कहा कि शिक्षा विभाग और राज्य सरकार की सोच शिक्षक विरोधी है। सरकार शिक्षकों को प्रताड़ित करने का प्रयास कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला