Uttar Pradesh

नगर निगम की दुकानों का किराया वृद्धि एवं स्थानांतरण शुल्क का विरोध रहेगा जारी

चाय पर चर्चा करते व्यापारी व विधायक

झांसी, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के तत्वाधान में साेमवार काे व्यापारिक संगोष्ठी एवं चाय पर चर्चा इलाइट चौराहा पर तिलक मार्केट में सदर विधायक रवि शर्मा के मुख्य अतिथि में एवं कैट के राष्ट्रीय बरिठ उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

प्रारंभ में इलाइट चौराहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता एवं महामंत्री गुड्डन अग्रवाल ने अतिथि का स्वागत करते हुए व्यापारिक समस्याओं पर प्रकाश डाला, सगोष्ठी एवं चाय पर हुई चर्चा में निर्णय लिया गया कि नगर निगम द्वारा बेतहाशा किराया एवं नामांतरण शुल्क व्यापारी तब तक विरोध करेंगे जब तक कि नगर निगम कम नहीं कर देता है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि व्यापारियों की समस्या का निदान होगा। महापौर, अधिकारी एवं पार्षदों से बात कर नामांकन शुल्क एवं किराया को कम कराया जाएगा और अन्य जो भी व्यापारियों की समस्याएं हैं उनका भी समाधान किया जाएगा। अध्यक्षता कर रहे व्यापारी नेता संजय पटवारी ने कहा है कि चाय पर चर्चा अभियान अब अनवरत रूप से चालू रहेगा एवं विभिन्न बाजारों में जाकर व्यापारिक समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला, कैट के नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, सीपरी बाजार व्यापार महासमिति के अध्यक्ष अजय चड्ढा, महामंत्री मनीष अग्रवाल, किशन पंजाबी मामा, शालिग्रामराय, पीयूष आनंद, सुरेश अग्रवाल मामा, सभासद विकास यादव, अनूप अग्रवाल, राकेश कुमार श्रीवास्तव, जमील अहमद, धीरज साहू, परवेज खान, वीरू, शकील खान, देवेंद्र राय, प्रदीप मिश्रा, अशोक अरोड़ा, बृजेंद्र सिंह, सुरेश कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संचालन अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने किया एवं आभार महामंत्री गुड्डन अग्रवाल ने व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top