Jammu & Kashmir

उपराज्यपाल ने जेआईएम एंड डब्ल्यूएस पहलगाम के पर्वतारोहण अभियान के ध्वजारोहण समारोह में भाग लिया

उपराज्यपाल ने जेआईएम एंड डब्ल्यूएस पहलगाम के पर्वतारोहण अभियान के ध्वजारोहण समारोह में भाग लिया
उपराज्यपाल ने जेआईएम एंड डब्ल्यूएस पहलगाम के पर्वतारोहण अभियान के ध्वजारोहण समारोह में भाग लिया
उपराज्यपाल ने जेआईएम एंड डब्ल्यूएस पहलगाम के पर्वतारोहण अभियान के ध्वजारोहण समारोह में भाग लिया

जम्मू, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जवाहर पर्वतारोहण एवं शीतकालीन खेल संस्थान, पहलगाम द्वारा संपन्न विजयी पर्वतारोहण अभियान के ध्वजारोहण समारोह में भाग लिया और राजभवन में अभियान दल से बातचीत की। पर्वतारोहण अभियान दल ने 20,000 फीट से अधिक ऊंचाई वाली छह चोटियों (माउंट कांग यात्से-1, माउंट कांग यात्से-2, माउंट जो जोंगो-1, माउंट जो जोंगो-2, माउंट लुंगसर कांगरी और माउंट चामसेर कांगरी) सहित नौ चोटियों पर अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया है।

उपराज्यपाल ने कहा, इस अवसर पर उपराज्यपाल ने कर्नल हेम चंद्र सिंह के नेतृत्व वाली टीम को ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनकी गहरी सराहना की। उन्होंने कहा “यह हमारे पर्वतारोहियों द्वारा साहस, दृढ़ संकल्प और लक्ष्यों के प्रति समर्पण को दर्शाता एक असाधारण उपलब्धि है।“ उन्होंने कठिन मिशन के दौरान टीम द्वारा प्रदर्शित की गई दृढ़ता, समर्पण, साहस और संगठनात्मक एकजुटता की सराहना की, जिसमें चरम मौसम की स्थिति और उबड़-खाबड़ इलाकों से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उपराज्यपाल ने क्षेत्र में साहसिक खेलों, स्कीइंग और पर्वतारोहण को बढ़ावा देने में जवाहर पर्वतारोहण और शीतकालीन खेल संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top