HEADLINES

आरपीएससी का पूर्व सदस्य राईका रिमांड पर, थप्पड़ मारने की बात पर वकीलों में नाराजगी

कोर्ट

जयपुर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट, महानगर द्वितीय की लिंक कोर्ट अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-5 ने एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामू राम राईका को 7 सितंबर पर पुलिस रिमांड पर एसओजी को सौंप दिया है। वहीं पेशी के दौरान राईका ने कथित रूप से एक वकील को थप्पड़ मारने की बात कही। इस पर वकीलों ने नाराजगी जताते हुए कोर्ट कक्ष के बाहर घेराबंदी कर दी और राईका को बाहर निकालने की मांग करने लगे। आखिर में बार पदाधिकारियों ने वकीलों की समझाइश की। वहीं बताया जा रहा है कि राईका ने भी बाद में माफी मांग ली।

सुनवाई के दौरान के दौरान के एसओजी ने आरोपी राईका को अदालत में पेश किया। एसओजी ने आरोपी से विस्तृत पूछताछ के लिए उसे नौ दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपने की गुहार की। इस पर अदालत ने आरोपी को 7 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार अदालत कक्ष में एक वकील ने राईका को कहा कि उन्हें शर्म नहीं आती, जो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हो। इस पर राईका ने वकील को वहां से भागने और थप्पड़ मारने की बात कही। गौरतलब है कि एसओजी ने पेपर लीक मामले में रामू राम राईका के अलावा एसआई बनी उसकी बेटी शोभा और बेटे देवेश को गिरफ्तार किया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top