रांची, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । टेंडर कमीशन के 32.30 करोड़ रुपये नकदी बरामदगी मामले में पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव कुमार लाल की जमानत याचिका पर सात सितंबर को सुनवाई होगी।
संजीव लाल ने जमानत की गुहार लगाते हुए 31 अगस्त को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश पीके शार्मा की अदालत में याचिका दाखिल की है। दाखिल याचिका पर सोमवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थी लेकिन ईडी ने समय की मांग की। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख सात सितंबर निर्धारित की है।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने छह मई को छापेमारी के दौरान संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम के ठिकानों से 32.30 करोड़ रुपये जब्त किये थे। इसी दिन ईडी ने देर रात संजीव लाल एवं जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें सात मई को अदालत में पेश किया गया था, जहां से जेल भेज दिया गया था। तब से दोनों जेल में हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे